Popular posts from this blog
बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाई जाती है?
बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाई जाती है ? बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम जाना होगा वहां पर आपको एक टोकन प्राप्त होगा टोकन प्राप्त करने के लिए आपको एक निश्चित तारीख को बुलाया जाएगा I जिसके बाद आप उस तारीख को जाएंगे I जिसके बाद आपको बागेश्वर धाम से टोकन प्राप्त होगा I टोकन के द्वारा ही आप यहां पर अर्जी लगा पाएंगे I बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाये ? Bageshwar Dham me Arji Kaise Lagaye:- बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए आपको बागेश्वर धाम जाना होगा . वहां पर आपको एक टोकन (Bageshwar Dham Token) प्राप्त होगा I उसके बाद ही आप की अर्जी यहां पर जमा कर लिया जात है I और फिर एक निश्चित तारीख को बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अर्जी के अनुसार मुताबिक लोगों की समस्या का निवारण होता है I बागेश्वर धाम अर्जी नियम | Arji Rules of Bageshwar Dham बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं
बागेश्वर धाम की फीस क्या है?, कैसे ठहरें? मोबाइल नंबर क्या है?,
जाने क्या है बागेश्वर धाम की फीस जैसा की बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बालाजी का मंदिर है , यहाँ बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में आने के लिए या कथा में भाग लेने के साथ - साथ अर्जी लगाने के लिए भी फीस पूर्णतः निःशुल्क है यानी आपको धाम में आने के लिए एक भी रूपये नहीं देना होगा । यानी आप बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते यदि कोई व्यक्ति आपसे बागेश्वर धाम की कथा या टोकन के नाम पर पैसे मानता है तो वह पूरी तरह फ्रॉड है , आप उसपर बिलकुल भी विश्वास न करें। बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है ? बागेश्वर धाम से संबंधत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बागेश्वर बालाजी द्वारा जारी टोल फ्री नंबर : 8800 330 912 पर संपर्क कर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे , इस नंबर पर आप किसी भी समय कॉल कर सकते हैं यह पूरी तरह टोल फ्री है यानी इसपर संपर्क करके आपसे क
Comments
Post a Comment