Posts

Showing posts from August, 2023

बागेश्वर धाम की फीस क्या है?, कैसे ठहरें? मोबाइल नंबर क्या है?,

Image
जाने क्या है बागेश्वर धाम की फीस जैसा की बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बालाजी का मंदिर है , यहाँ बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में आने के लिए या कथा में भाग लेने के साथ - साथ अर्जी लगाने के लिए भी   फीस पूर्णतः निःशुल्क   है यानी आपको धाम में आने के लिए   एक भी रूपये नहीं देना होगा । यानी आप बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते यदि कोई व्यक्ति आपसे   बागेश्वर धाम की कथा   या टोकन के नाम पर पैसे मानता है तो वह पूरी तरह फ्रॉड है , आप उसपर बिलकुल भी विश्वास न करें। बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है ? बागेश्वर धाम से संबंधत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बागेश्वर बालाजी द्वारा जारी टोल फ्री नंबर :  8800 330 912   पर संपर्क कर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे , इस नंबर पर आप किसी भी समय कॉल कर सकते हैं यह पूरी तरह टोल फ्री है यानी इसपर संपर्क करके आपसे क